उत्तराखंड के 13 जिलों के 811 गांवों के भ्रमण पर निकलकर वहां के हालातों का जायजा लेने निकली गांव बचाओ अभियान की टीम रविवार को कोटद्वार पहुंची. राज्य में 2,490 किलोमीटर की इस यात्रा पर निकली गांव बचाओ अभियान की टीम का नेतृत्व पद्मश्री डॉ अनिल प्रकाश जोशी कर रहे हैं.
↧