इन दिनों हो रही आफत की बारिश ने लोगों को खासा खौफजदा कर दिया है. बारिश से दहशत में जी रही कीर्तिनगर ब्लाक की कड़ाकोट पट्टी स्थित पारकोट और धारकोट गांव के लोगों का दिन का चैन और रातों की नींद बारिश ने उड़ा रखी है. देवप्रयाग विधानसभा की कड़ाकोट पट्टी के पारकोट व धारकोट ग्रामसभाओं पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क अब लोगों पर आफत बनकर टूट रही है.
↧