देहरादून के भीमसेन भाटिया ने बहुत छोटी उम्र में ही अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब बुलंद किया था. केवल वह ही नहीं बल्कि उनकी तीन पीढ़ियों ने एक साथ आजादी के आंदोलन में भाग लिया. देहरादून के प्रीतम रोड इलाके में पिछले 50 सालों से रह रहे रहे हैं भीमसेन भाटिया, जिनके मन में अब भी देश की आजादी के आंदोलन के गीत गूंजते हैं.
↧