पौड़ी जिले के पाबौ ब्लाक में एक बार फिर से बादल फटने की घटना सामने आई हैं. तीन दिन में दो लगातार दो बार बादल फटने से यहां काफी दहशत है. सोमवार देर रात बादल फटने से करीब एक दर्जन से ज्यादा मकान, 40 मवेशिय और दो दर्जन से ज्यादा गोशाला बह गई हैं. इस घटना में एक महिला भी अभी तक लापता है. मंगलवार सुबह नये सिर से महिला की तलाश शुरू की गई है.
↧