विधानसभा चुनावों से ठीक पहले प्रदेश सरकार होमगार्डो पर भी मेहरबान हो गई है. सरकार ने होमगार्डो की वर्षो पुरानी मांग करते हुए उनके मानदेय में न केवल वृद्धि की है, बल्कि उनको एसडीआरएफ के रूप में भी समाहित करने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार ने होमगार्डो की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए उनके मिनिस्ट्रीरियल संवर्ग में परिवर्तन करते हुए नये पदों को भी सृजित करने के आदेश दिये है.
↧