अमूमन पहाड़ के गांवों तक सड़क मार्ग न होना अभी तक पलायन का एक बहुत कारण माना जाता रहा है. कुछ वर्षो में यह देखने में आया है कि पहाड के जिन भी गावों में सड़क पहुंची वहां पलायन की रफ्तार दोगुनी हो गई. हालांकि पहले यह माना जाता था कि जिन गावों में सड़क नही है, वहां मंत्री से लेकर अधिकारी तक पैदल आने से कतरातें है और वहां की समस्याएं अनसुनी रह जाती है.
↧