पौड़ी में एनआरएचएम के कर्मचारियों नें प्रदेश सरकार के खिलाफ नए तरीके से विरोध जताया है. एनआरएचएम के कर्मचारियों नें कण्डोलया मैदान में सफाई अभियान चलाकर जसपाल राणा को नौकरी से बिना गलती के हटाए जाने को लेकर राज्य सरकार से अपनी नराजगी व्यक्त की है.
↧