कोटद्वार में नेशनल हाईवे नंबर 534 मौत का हाईवे साबित हो रहा है. दरअसल इस हाईवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में हर साल सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मात्र मौतों का तमाशा देखने के अलावा कुछ नही कर रहें. नजीबाबाद-बुवाखाल हाईवे संख्या 534 वाले इस हाईवे पर शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन कोई सड़क हादसा न हो रहा हो.
↧