कालागढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में वन विभाग की मॉनसून गश्त जारी है. यूपी के साथ संयुक्त रूप से चल रही इस गश्त में इस बार खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है. कालागढ़ टाइगर रिजर्व की मोरघाटी क्षेत्र में रेंज अधिकारी के नेतृत्व में चल रही इस गश्त में कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे यूपी के बढ़ापुर क्षेत्र के गांवों में भी खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान चल रहा है.
↧