प्रदेश में विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है. इसके बावजूद भाजपा प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट पर सियासी चक्रव्यूह बनाने में जुट गई है. टिकट के दावेदार भी अपनी सियासी हैसियत को अब पब्लिक के बीच दिखा रहे है. जैसे-जैसे विधान चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है, टिकट के दावेदार भी अपनी दावेदारी को पक्का करने के लिए ऐड़ी जोटी का जोर लगा रहे हैं.
↧