देहरादून से आई सीबीआई की टीम ने लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल में कार्यरत एक सिविल क्लर्क को लाखों रुपये की नकदी और करोडों रुपये की सम्पति के साथ धरा दबोचा है. आरोपी कलर्क ने 54 लाख रूपये खेत में छुपा रखे थे. गढ़वाल राइफल मुख्यालय में सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
↧