सीएम की गाड़ी जब सड़क पर उतरती है तो पुलिस रास्ते खाली करा देती है. लेकिन हम आपको एक ऐसे होमगार्ड से रूबरू करा रहे हैं, जो सीएम की गाड़ी रोकने तक की हिम्मत रखता है. डीएम हों या सीएम, खाकी वर्दी वाले इस आदमी को गाड़ी रुकवाने में जरा भी हिचक नहीं होती, अगर सामने से एंबुलेंस आ रही हो.
↧