कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के किसान कुदरत की मार से उबर नहीं पा रहे हैं पहले बिन मौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से धान की फसल हो गई और अब कमला सुंडी कीट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है. दरअसल किसानों के खेतों में खड़ी सोयाबीन, उड़द के खेतों पर कमला सुंडी कीट ने हमला कर फसलों को चौपट कर दिया है.
↧