उत्तराखंड में भोजनमाताओं को ग्यारह माह का मानदेय दिए जाने के शासनादेश जारी होने से उत्साहित भोजनमातओं ने सीएम हरीश रावत का अभिनंदन किया. विकासनगर के बाबूगढ़ स्थित निजी वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में जुटी प्रदेशभर की भोजनमाताओं के सामने संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम को मोमेन्टो प्रदान किया.
↧