उत्तराखंड में कमीशन और करप्शन दोनों चरम पर हैं. आईएएस, पीसीएस समेत सक्षम अधिकारी पहाड़ चढना नहीं चाहते. नतीजा विकास कार्यों पर जमकर पलीता लग रहा है. ठेकेदारों और भ्रष्ट अधिकारियों की तिकड़ी सबकुछ चट कर जाना चाहती है. कुछ इस अंदाज में कि वे पहाड़ में रहने की अपनी कीमत जैसे वसूल लेना चाहते हैं.
↧