पौड़ी के थलीसैंण ब्लाक में हर साल आयोजित होने वाला प्रसिद्ध बूंखाल मेला शुरू हो गया है. जिसमें सुबह से ही मां कालिंका की पूजा अर्चना करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सभी श्रद्धालु अपने अपने गांव से ही मां कालिंका की डोली निकाल कर मंदिर पहुंच रहे हैं और भजन कीर्तन भी किये जा रहे हैं.
↧