$ 0 0 'पाणी राखो' आंदोलन के प्रणेता सच्चिदानंद भारती ने एक बार फिर से देवभूमि उत्तराखंड का सम्मान बढ़ाया है. सूखी नदियों को फिर से जीवनदायिनी बनाने वाले भारती को राष्ट्रीय भगीरथ सम्मान से नवाजा गया है.