$ 0 0 नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच तेज रफ्तार अनफिट जीपें इन दिनों मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रही हैं. पुलिस और परिवहन विभाग की नाक के नीचे चल रही इन अनफिट जीपों से हर सप्ताह हादसे हो रहे हैं, जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में यात्रियों की मौत हो रही है.