आँखों में काली पट्टी बाँध कर अगर छोटे छोटे बच्चे किसी भी कलर,अंक,चित्र, कैलकुलेशन व लैपटॉप में लिखे शब्दों को पढने का हेरत अंगेज काम करे तो पहली नजर में किसी को भी यह सब जादू ही लगेगा. बच्चों की बुद्धी को कुशाग्र करने के लिए माता पिता तमाम तरह के प्रयास करते है. लेकिन अगर मात्र दो दिनो की कार्यशाला में भाग लेकर 5 साल से 15 साल तक के बच्चें आम बच्चों से हटकर कुछ अलग करने लगे तो पहली नजर में यह जादू सा ही लगेगा. लेकिन सीमान्त क्षेत्र खटीमा में मिड ब्रेन एक्टिवेंशन प्रोग्राम के तहत बच्चे के दिमाग को एक्टीव करने की कार्यशाला में छोटे छोटे बच्चों ने आँखों में काली पट्टी बाध कर अपनी क्षमताओ का अजब ही नजारा दिखाया.
↧