'पाणी राखो' आंदोलन के प्रणेता सच्चिदानंद भारती ने एक बार फिर से देवभूमि उत्तराखंड का सम्मान बढ़ाया है. सूखी नदियों को फिर से जीवनदायिनी बनाने वाले भारती को राष्ट्रीय भगीरथ सम्मान से नवाजा गया है. पर्यावरण के क्षेत्र में देश की पांच सबसे बड़ी संस्थाओं की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार ने इस बार उत्तराखंड का सम्मान बढ़ाया है. दिल्ली सरकार के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्र के हाथों से भागीरथ सम्मान को प्राप्त करने के बाद कोटद्वार पहुंचे सच्चिदानंद भारती ने कहा कि उत्तराखंड में आज नदियों के ऊपर संकट मंडरा रहा है, जिसको बचाने की जरूरत है.
↧