भगवान गणेश के आगमन की तैयारी उनके ननिहाल कहे जाने वाले हरिद्वार में जोरों पर हैं. कहा जाता है कि हरिद्वार के कनखल में भगवान शंकर की ससुराल और माता पार्वती का मायका है, मान्यता है कि यहां देवाधिदेव गणेश का ननिहाल है और इसीलिए गणेश चतुर्थी का यहां विशेष महत्व है.
↧