उत्तराखंड की लोक संस्कृति के ध्वज वाहक कहे जाने वाले चन्द्र सिंह राही के निधन से उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में बसे प्रदेशवासियों में शोक की लहर छा गई है. साठ के दशक से उत्तराखंड की लोक संस्कृति और जागर विधा को बचाने का काम करने वाले चन्द्र सिंह राही को शायद ही उत्तराखंड का ऐसा कोई शख्स हो जो जानता न हो.
↧