तीर्थ नगरी ऋषिकेश में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है. राम झूला में नाव से गंगा पार कराने वाली संस्था बिना लाइव जैकेट के ही पर्यटकों को गंगा पार कराकर पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रही है. जबकि ऐसे में अगर कोई दुर्घटना घटती है तो उसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान भी जा सकती है. सुरक्षा की दृष्टि से भी और नियमानुसार गंगा में बोटिंग करते समय लाइफ जैकेट पहनना बेहद जरूरी है.
↧