यमेश्वर के काण्डी क्षेत्र के भेलडुंगा गांव में भालू ने आतंक मचाया हुआ है. भालू दिन ढलते ही गांव में पहुंच जाता है और ग्रामीणों के मवेशियों को अपना शिकार बनाता जा रहा है. यहां तक कि भालू के खौफ से ग्रामीण अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी कतराने लगे हैं. ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों से भालू को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन लालढांग वन विभाग रेंज के अधिकारी गांव में वन विभाग की टीम भेजकर बच्चों के खेलने के बम-पटाकों से भालू को भगाने के प्रयास में लगे हैं.
↧