उत्तराखण्ड में मनाये जाने वाले धार्मिक आयोजनो के अपने अनुठे रंग है. इन धार्मिक आयोजनों में जंहा उन इलाको की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है वही कृषि पर आधारित पर्वतिय समाज को भी ये आयोजन प्रेरित करते है. कुमाऊ की संस्कृति में ऐसा ही एक धार्मिक आयोजन मनाया जाता हिलजात्रा पर्व. पेश है खटीमा के मजरा फार्म गांव के लोगों द्वारा सन् 1974 से लगातार मनाये जाने वाले हिलजात्रा पर्व पर एक रिपोर्ट-
↧