कोटद्वार में सितम्बर में हुऐ बवाल की मजिस्ट्रेट जांच आज तक शुरु नहीं हो पाई है. डीएम पौड़ी चन्द्रशेखर भट्ट की ओर से कोटद्वार में दो दिनों तक हुऐ बवाल की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये गये थे. लेकिन जांच करना तो दूर की बात अभी तक किसी मजिस्ट्रेट ने घटना की जानकारी तक नहीं जुटाई है जिसके चलते जांच को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
↧