विश्व प्रसिद्ध कोटद्वार स्थित बाबा सिद्धबली मंदिर में भू-समाधि लेने की बात करने वाला बाबा अशोक अरोड़ा भूमिगत हो गया है. सिद्धबली मंदिर में भू-समाधि लेने की बात करने वाला अशोक अरोड़ा शहर में अफवाह फैलाने में तो कामयाब हो गया, लेकिन जब भू-समाधि लेने की नौबत आई तो अशोक अरोड़ा लापता हो गया है.
↧