उत्तराखंड परिवहन निगम के सबसे कमाऊ डिपो में से एक कोटद्वार डिपो इन दिनों बदहाल स्थिति से गुजर रहा है. दरअसल परिवहन निगम का कोटद्वार में अपनी बसों को संचालित करने के लिए अपना खुद का कोई बस अड्डा ही नहीं है और ये वर्कशाप से ही संचालित हो रहा है.
↧