प्रदेश के सबसे अधिक ब्लॉकों वाले जनपद पौड़ी को तीन हिस्सों में बांटने की मांग तेज होने लगी है. कोटद्वार, बीरोखाल को नए जिले बनाने की मांग तेज होने लगी है. कोटद्वार को जिला बनाने की मांग एक ओर जहां 1983 से चली आ रही है, वहीं दूसरी ओर अब बीरोखाल को भी जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.
↧