![]()
लैंसडाउन वन प्रभाग में पिछले काफी समय से सक्रिय चंदन तस्करों को पकड़ पाने में वन महकमा पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. कोटद्वार रेंज के जगदेव बाबा मंदिर में पिछले कुछ समय में चंदन तस्करों ने 3-4 बार चंदन के पेड़ों पर आरियां चलाकर उनकी तस्करी की है, लेकिन वन महकमा तस्करों को पकड़ पाने में नाकाम रहा है.