सर्दियों के इस मौसम में भी पौड़ी के जंगल जल रहे हैं और वन विभाग चैन की नींद सोया हुआ है. बीरोखाल ब्लॉक के बंदरपूंछ और केदारगली गांवों के पास के जंगल पिछले एक माह से धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन वन महकमा है कि इन जलते वनों को बचानों के लिए कोई प्रयास ही नहीं कर रहा.
↧