डेगूं का प्रकोप अब पहाड़ों मे भी लोगों को परेशान कर रहा है. डेगूं के डंक से पौड़ी जिले में अभी तक 40 मामले सामने आ चुके हैं.श्रीनगर ,पौड़ी , कोटद्वार मे डेगूं के पहुचने पर जहां लोगों मे इसको लेकर दहशत हैं वही जिले मे स्वास्थ्य विभाग ने डेगूं जैसी बीमारी से बचने के लिये अपनी कमर कस ली है.
↧