जमना लाल बजाज पुरस्कार से समानित समाजसेवी मान सिंह रावत ने एक बार फिर से बड़ी मिसाल कायम की है. वर्ष 2015 में जमान लाल बजाज फाउंडेशन अवॉर्ड से सम्मानित सर्वोदयी नेता मान सिंह रावत ने पुरस्कार स्वरूप मिली 10 लाख की धनराशि को समाजसेवा के कार्यों के लिए समर्पित कर दी है.
↧