उत्तराखंड में सरकारी नौकरी में होते हुए सरकारी काम-काज से जी चुराने वाले लोग आपने कई देखें होगें लेकिन सरकारी नौकरी के साथ-साथ समाजहित कार्यों को करने वाले कम ही दिखते हैं. पुलिस जैसी 24 घण्टें की सेवा में पैाडी में सेवारत एक पुलिस कर्मचारी जितनी मुश्तैदी से ड्यूटी कर रहा है, उतनी ही तनमयता के साथ नई प्रतिभाओं को संगीत की शिक्षा भी दे रहा है.
↧