राज्य सरकार द्वारा निर्मित हेलीपैड्स में हर्षिल, खरसाली, मेलाढुंगरी, सहस्स्धारा, टकोलीखाल, गजा, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम और घाघरिया, पापकरी, मुनस्यारी और गंगोलीहाट के हेलीपैड बनकर हवाई सेवाओं के संचालन के लिए तैयार हो चुके हैं.
↧