इन दिनों नियम-कानूनों की अनदेखी कर उत्तराखंड में कोटद्वार से लगे कालागढ़ टाइगर रिजर्व और एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांध रामगंगा बांध के आस-पास घोषित नो फ्लाई जोन में धड़ल्ले से हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं.
↧