समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद बड़थ्वाल के निधन से उनके गृहजनपद पौड़ी में शोक की लहर फैल गई है. द्वारीखाल ब्लाक के सिरई गांव निवासी विनोद बड़थ्वाल की प्रारम्भिक शिक्षा उनके गांव के पास मटियाली स्कूल में ही हुई.
↧