रामनवमी के दिन जहां सभी मंदिरों में भक्तों की ओर से मां की पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं, पौड़ी जिले में ज्वालपा देवी नाम से विख्यात मंदिर में भी हजारों की संख्या में मां ज्वालपा देवी की अराधना कर मां ज्वालपा को खुश किया जा रहा हैं.
↧