जंगलों में लग रही आग ने अब अपना तांडव दिखाना शरू कर दिया हैं. गढ़वाल सर्किल में शनिवार के दिन सभी जंगल धू-धू कर जल रहे, लेकिन न तो वन विभाग की नींद टूट रही हैं और ना ही पर्यावरण के नाम पर समाज सेवा का कार्य करने वाले सगंठनों की.
↧