राष्ट्रपति शासन को सही ठहराने में लगी केंद्र सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में कह रही है कि हम भी फलोर टेस्ट पर विचार कर रहे हैं. सवाल ये उठता है कि क्या भाजपी अब इस मामले से पीछा छुड़ाने का मन बना रही है या फिर कुछ और विधायकों में सेंधमारी करके सदन में हरीश रावत सरकार को धराशाही करने की रणनीति पर काम कर रही है.
↧