शहर में कभी बारिश तो कभी धूप के चलते हर पल मौसम अपनी करबट बदलता दिखाई दे रहा हैं. दो दिन बारिश होने से शहर में हल्की ठंड होने लगी थी, जिसके बाद शुक्रवार को फिर धूप खिल गई हैं और फिर से शहर में हल्की गर्मी शुरू हो गई.
↧