प्रदेश में राज नेताओ की उठक पठक के बाद अब उत्तराखंड थर्ड फ्रन्ट ने लोगों के बीच जाकर लोगों को जागरुक करना शुरु कर दिया है. पौड़ी पहुंचे उत्तराखंड थर्ड फ्रन्ट के सदस्यों का कहना हैं कि प्रदेश हित के लिये ना ही काग्रेंस कोई काम कर रही हैं और ना ही भाजपा.
↧