कोटद्वार- सूबे के संवेदनशील शहरों की फेहरिस्त में शामिल कोटद्वार शहर की सुरक्षा व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी लगता है. पुलिस के मात्र 3 सिपाहियों के ही भरोसे है.दरअसल पौड़ी जिले में जितने भी पुलिस कप्तान आए उनको लगता है कि इन तीन सिपाहियों के बिना कोटद्वार शहर की कानून व्यवस्था कभी सुधर ही नही सकती.
↧