साहिया पहुंची. सोमवार की सुबह देव पालकी मसराड़ स्थित मंदिर के लिए रवाना होगी. जहां देव जागड़ा का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले देव पालकी के साहिया पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों ने देव पालकी के दर्शन कर मन्नतें मांगी.
↧