मानसून की एक तेज बारिश कोटद्वार के पुलिड़ा गांव में कभी भी भारी तबाही मचा सकती है.सरकारी हिला हिवाली का खामियाजा भुगत रहें पुलिड़ा गांव के निवासी हालांकि अभिभाजित उत्तरप्रदेश के शासनकाल से विस्थापन की मांग कर रहे है लेकिन सरकारी तंत्र की लापरवाही तो देखिए कि पुलिड़ा गांव के विस्थापन की 46 साल पुरानी मांग आज भी सरकारी फाईलों से बाहर नही निकल पा रही है....
↧