देह व्यापार के मामले में कोटद्वार पुलिस ने एक महिला सहित तीन युवकों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने भाभर क्षेत्र के सिगड्डी स्थित एक लाँज में छापा मारकर चारों आरोपियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया था. पकडे गये तीन युवक और महिला कोटद्वार के ही निवासी हैं.
↧