राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में खत्म होती खेती, पशु पालन, शहरी क्षेत्रों में जानवरों के हमले और खेती के नुकसान के साथ होते पलायन व बेरोजगारी ने जहां स्थितियों को विकट बना दिया है वहीं कुछ लोग अपने दम पर इनकी रोकथाम के लिए प्रयासरत हैं.
↧