ईद पर यूं तो कईं तरह के पकवान बनते हैं, पर इन में सबसे ज्यादा अहम सेवईं से बने पकवान माने जाते हैं. या यूं कहें कि ईद के सेलिब्रेशन में पकवानों की यूएसपी सेंवई और शीर होती है. ईद की खुशियों में जहां कुछ लोगों को शीर बनाना अच्छा लगता है, वहीं कुछ लोग शीर के साथ ही किमिया सेवंई खाना भी बहुत पंसद करते हैं.
↧