देहरादून -उत्तराखंड जेल प्रशासन ने कैदियों की कार्यप्रणाली पर निगरानी को और चौकस करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है राजधानी देहरादून के जेल में करीब 900 कैदी बंद है. आईजी जेल का कहना है कि कुख्यात कैदियों से मुलाकात करने वालों पर शिकांजा कसने के लिए जेल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है.
↧