शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवें मील के पास उफनाये एक गदेरे में रेंज अधिकारी अपनी कार सहित बह गये. यह हादसा उस समय हुआ जब कालागढ़ टाईगर रिजर्व की अदनाला रेंज में तैनात रेंज अधिकारी कोटद्वार से परिवार सहित अदनाला जा रहे थे
↧